सेना और धर्म : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला स्वागत योग्य है

सेना और धर्म : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला स्वागत योग्य है

राजीव उपाध्याय

सुप्रीम कोर्ट ने अभी हाल मैं एक बड़े महत्व पूर्ण फैसला दिया है जिसमें उन्होंने सेना कि सर्व धर्म   सम भाव की नीति न मानने पर एक ईसाई अधिकारी को बर्खास्त कर दिया था  . सुप्रीम कोर्ट ने सैन्य  धर्म को व्यक्तिगत धर्म के ऊपर बता कर ईसाई अफसर के गुरूद्वारे मैं जाने से इनकार करने को सेना के दण्डित करने को उचित करार दे दिया है. इस फैसले का व्यापक समर्थन आवश्यक है . सेना के लिए अनुशासन ही जीवन है . उसमें व्यक्तिगत मीन मेख निकलने की गुंजाइश नहीं दी जा सकती .

Filed in: Articles, Editorial

No comments yet.

Leave a Reply