5:32 pm - Monday November 23, 6476

क्या भारत का सुखोई विमान चीनियों ने साइबर हथियारों से मार गिराया था : साइबर लड़ाई मैं पिछड़ता भारत

लगता है की हाल ही मैं आसाम मैं गिराया गया नया सुखोई हवाई जहाज शायद चीन के साइबर हमले से मारा गया . भारत एक साइबर शक्ति होते हुए भी बिलकुल फिस्सडी है . हम अमरीका रूस जैसे हथियार नहीं बना पा रहे परन्तु साइबर हथियार तो बना सकते हैं . साइबर लड़ाई मैं भी चार महाशक्तियां अमरीका , रूस , चीन व् इजराइल हैं .भारत के बैंकों से पैसे निकाल लिए जाते हैं और हम कुछ नहीं कर पते . यहाँ तक की बांग्लादेश भी हमसे आगे है और श्रीलंका के जिन अकाउंट मैं पैसा गया था उनको पकड़ लिया . भारत साइबर हमलों को ढूँढने के लिए पुराने टूल्स प्रयोग कर रहा है और उसका कुछ नहीं किया जा सकता .कहा जा रहा है की कुछ वर्ष पहले दिल्ली मैं जो बिजली गुल हुयी थी वह भी एक साइबर हमला था . ऐसा अमरीका मैं भी हो चुका है जिसके बाद अमरीका ने खुली धमकी सरे विश्व के देशों को दे दी थी . भारत का दारा हुआ ढुलमुल रवैया साइबर अपराधियों की हिम्मत बढ़ा रहा है .भारत के पास इस समय सबसे अधिक कंप्यूटर तकनीशियन हैं और अभी इस उद्योग मैं मंडी की भी आशंका है . सरकार को तुरंत भारत के इस क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करना चाहिए .
सम्पूर्ण विश्लेषण के लिए नीचे दिए विडियो को देखें .

harat ke pas

Filed in: Articles

One Response to “क्या भारत का सुखोई विमान चीनियों ने साइबर हथियारों से मार गिराया था : साइबर लड़ाई मैं पिछड़ता भारत”