5:32 pm - Friday November 23, 9173

कौन बनेगा अरबपति ? : पाकिस्तान मैं नए सेना अध्यक्ष का चुनाव संपन्न : Long Hurdle Race

Kaun Banega Arab Pati ( multi millionaire)  ? : पाकिस्तान मैं नए सेना अध्यक्ष का चुनाव संपन्न : Long Hurdle Race

राजीव उपाध्याय

महीनों की मशक्कत के बाद पाकिस्तान मैं आखिर नए सेना अध्यक्ष की नियुक्ति हो गयी. जनरल सैयद आसीम मुनीर पाकिस्तान सेना के नए अध्यक्ष घोषित हो गए . इसके पहले पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने जितना रोक सकते उतना रोकने का प्रयास किया . धरना , धमकी , लॉन्ग मार्च सब करके देखलिया .अपनी पार्टी के राष्ट्रपति पर दबाब भी डाला की वह नवाज़ की पसंद को ठुकरा दें . परन्तु नवाज़ शरीफ , शबाज़ शरीफ , जनरल बजवा और शायद दुबई व् सऊदी शासक सब ने नवाज़ की पसंद का साथ दिया . परन्तु अंत में इमरान हार गए .इस प्रकार सईयद असीम मुनीर पाकिस्तान सेना के सेनाध्यक्ष बन गए .

परन्तु इस सब में सेना की छवि बहुत बिगड़ गयी . अंत में तो यह भी सामने आ गया की जनरल बजवा ने अपने कार्यकाल में अबों रूपये की सम्पत्ती बना ली. उनसे पहले सेना अध्यक्ष जनरल  कयानी ने ऑस्ट्रलिया मैं कुछ द्वीप कथित रूप से खरीद लिए थे और अब वहां बस गए हैं . पर सब गुप्पचुप रहा . पर  न्तु जनरल बजवा की लूट तो उनके रिटायरमेंट से पहले सामने आ गयी . अब तक पाकिस्तानी सेना  नेताओं को भ्रष्ट कह अपने को देश भक्त सिद्ध कर देती थी . अब जनता जान गयी है की पाकिस्तान के हमाम मैं  सब नंगे हें . सेनाध्यक्ष का चुनाव भी कौन बनेगा अरब पति का खेल है जो इस बार जनरल आसीम मुनीर जीत गए .

भारत के लिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता . जनरल मुनीर के ISI Chief कार्यकाल में पुलवामा हमला हुआ था . अब नए अध्यक्ष कोई नया षड्यंत्र रचेंगे . हालांकी जनरल कयानी व् जनरल बाजवा अंत में भारत से रिश्ते सुधरने के पक्ष मैं हो गए थे . परन्तु यह शमशान ज्ञान उनको रिटायरमेंट के समय ही आता है जब कोई उनकी बात नहीं मानता . इसलिए अगले तीन साल तो जनरल मुनीर भी आग उगलेंगे और बाद में व्यापार सामान्य करने की बात करेंगे .

अब भारत भी जान गया है कि पाकिस्तान कुत्ते की दुम है जो बारह साल में भी सीधी नहीं होगी . सिवाय नवाज़ के किसी मैं भारत से दोस्ती करने का साहस नहीं है . परन्तु नवाज़ के आते ही ज़रदारी मोदी का यार गद्दार राग अलापेंगे . इस लिए  अब भारत ने भी वाघा सीमा पर मोमबत्ती जलाना बंद कर दिया है. कुलदीप नैय्यर  तो मर गए और अस्मा जहाँगीर शायद मार दी गयीं . इसलिए अन वाघा पर अन्धेरा ही रहेगा जब तक पाकिस्तान अपना कश्मीर राग नहीं बंद करेगा .

हमें तो नहीं पर अमरीका को जनरल मुनीर सी अवश्य आशाएं होंगी जिसमें चीन को सैनिक अड्डे न देना भी शामिल होगा . चीन ग्वादर मैं नौ सेना का अड्रडा बनाना चाहेगा .अब भारत अब चीन का इलाज़ भी ढूंढ रहा है . जल्द ही

पाकिस्तान हमारे लिए एक चोर पड़ोसी की तरह एक बुरा पड़ोसी ही बना रहेगा

बीस साल बाद वह अमरीका का क्यूबा मात्र र ह जाएगा . पर बीस साल तो हमें सचेत रहना पडेगा चाहे कोई भी सरकार आये  .

तो नए पाकिस्तानी सेना अध्यक्ष को हम कौन बनेगा अरब पति खेल  व देश की शहन्तशाहत जीतने  की शुभ कामनाएं दे सकते हैं जिसमें अमरीका ने अमिताभ बच्चन का रोल निभाया है !

 

Filed in: Articles, Uncategorized, World

No comments yet.

Leave a Reply