अज भारत की विदेश मंत्री का व्यक्तव्य आया है कि जब तक लाखवी खुले आम घूम रहा है भारत पाकिस्तान के बीच बातचीत संभव नहीं है .
मुंबई पर पाकिस्तानी हमले मैं ४४ मुसलमान भी मरे व् ३५ घायल हुए जो की जनसंख्या के अनुपात से अधिक ही रहा होगा ( कुल १९५ देशी व् विदेशी मरे ) . यही हाल पंजाब का था . पाकिस्तान के बरगलाने पर सिखों ने जो किया उसमें सिख कहीं अधिक मरे . यही कश्मीर मैं हुआ . पाकिस्तानी जिहाद के नाम पर कितने मुसलमान नवयुवक मरे कह नहीं सकते . यदि कभी भारत पर परमाणु बम गिर गया तो मरने वाले दर्म के अनुसार नहीं मरेंगे .
परन्तु पाकिस्तानी सरकार जो भी कहे सच है की आज भी पाकिस्तानी जनता भारत की मौतों पर खुश होती है .
गौरी से लेकर मुंबई तक का सच यही है कि सब भारतीयों की एक मात्र रक्षक भारत की सरकार ही है . इसलिए हर नागरिक का भारत की रक्षा मैं सरकार का साथ देना ही धर्म है .
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर यू ट्यूब पर इंटरव्यू देखें जिस मैं मुंबई के मुख्य हमलावर लखवी को खुले आम पाकिस्तान का हीरो बताया जा रहा है .