5:32 pm - Thursday November 24, 5622

पाकिस्तान मैं भारतीय विज्ञापनों की धूम व् उससे उपजा क्षोभ : पडोसी है की सीखता ही नहीं

पाकिस्तान मैं भारतीय विज्ञापनों की धूम व् उससे उपजा क्षोभ

पाकिस्तान मैं अब इस बात का बहुत क्षोभ हो रहा है की वहां के विज्ञापन भी भारत ( मुंबई ) मैं बनने लगे हैं . ज़ैद हामिद जैसे लोग इसे भारत का पाकिस्तान पर सांस्कृतिक हमला बता रहे हैं .परन्तु सर्फ का जो विज्ञापन भारत मैं पकिस्तान के लिए बनाया है उसे देख कर दिल भी प्रसन्न हो जाता है और वह पाकिस्तान के जनमानस मैं बैठ गया है . हालाकि सर्फ़ का ‘ दाग अच्छे हैं ‘ विज्ञापन भारत मैं भी बहुत सफल हुआ था परन्तु पाकिस्तान के किये बनाया गया विज्ञापन दिल को छू जाता है .जाहिर है इसकी सफलता ने और बहुत मंहगे सामान के निर्माताओं को भारत मैं विज्ञापन बनाने के लिए प्रेरित किया होगा . परन्तु यदि पाठक पाकिस्तान के खराब विज्ञापनों का विडियो नीची देखें तो पता लगेगा की भारत से मनलुभावन विज्ञापनों की कला सीख लेना पाकिस्तान के हित मैं ही है .
अंततः जैसे जापान व् पश्चिम से कार टेक्नोलॉजी ले कर हमें फायदा ही हुआ इसी तरह अपने से अच्छे भारत से सीख कर पाकिस्तान को भी फायदा ही होगा .

सर्फ़ का रमजान विज्ञापन

पाकिस्तान के विज्ञापन

Filed in: Articles, Audio/Video, World

No comments yet.

Leave a Reply