वतन वालो, वतन ना बेच देना
यह धरती यह गगन ना बेच देना
शहीदो ने जान दी है वतन के वास्ते
शहीदो के कफ़न ना बेच देना
दोस्तो, साथियो हम चले
दे चले अपना दिल, अपनी जान
ताके जीता रहे, अपना हिंदुस्तान
हम जिए, हम मरे इस वतन के लिए
इस चमन के लिए
ताके खिलते रहे गुल हमेशा यहा
दोस्तो, साथियो
दोस्तो से मिलो दोस्तो की तरह
दुश्मनो से मिलो दुश्मनो की तरह
जीना क्या, मरना क्या, बुजदिलो की तरह
कह रहा यह वतन, यह ज़मीन आसमान
माओ ने अपने बेटे दिए
नौजवान सोचकर और क्या
ताके जीता रहे अपना हिंदुस्तान
मात्रभूमि का दिल तू नही तोडना
देश के दुश्मनो को नही छोड़ना
मरना जीना तुझे इस वतन के लिए
फ़र्ज़ अपना निभा दे आवन के लिए
नाज़ तुम पे करे यह ज़मीन आसमान
देते है यह दुआ
ताके जीता रहे अपना हिन्दुस्तान
देश के नाम अपनी जवानी लिखी
यह जवानी है क्या, जिंदगानी लिखी
बस यहा तक की हमने कहानी लिखी
अब लिखो इसके आगे की तुम दास्ता..
फ़र्ज़ कर दो अदा
ताके जीता रहे अपना हिंदुस्तान
दोस्तो, साथियो हम चले
दे चले अपना दिल, अपनी जान
ताके जीता रहे, अपना हिंदुस्तान
One Response to “Watan Walo”