5:32 pm - Thursday November 24, 5459

दब्बू भारत सचेत रहे : If Pak supports, there’ll be nuclear war with India over Kashmir, warns Hizbul chief Syed Salahudeen

RKUदब्बू भारत सचेत रहे : If Pak supports, there’ll be nuclear war with India over Kashmir, warns Hizbul chief Syed Salahudeen
राजीव उपाध्याय

पहली नज़र मैं तो सैयद सलाहुद्दीन के इस बयान को की पाकिस्तान की मदद मिल जाये ओ परमाणु हमला किया जा सकता है एक गर्वोक्ति कहेगे . परन्तु इस संगठन ने भारत सरकार को अपने विदेश मंत्री को हवाई जहाज़ मैं डालर भेज कर अपने बंधकों को छोड़ने के लिए मजबूर किया था उसमैं अपनी कथनी करने की ताकत है . पाकिस्तान सरकार चाहे या न चाहे , पर जिस देश ने चोरी से परमाणु बम बनाया और चोरी से ईरान , लीबिया व् उत्तर कोरिया को बेचा वह उसे इन आतंकवादियों को नहीं बेच देगा , इसकी कोई गारंटी नहीं ले सकता . कोई सिर फिरा बंगलादेश का बदला लेने के लिए इन आतंकवादियों को बम दे सकता है .विशेषतः छोटे बम तो दिए ही जा सकते हैं जो पाकिस्तान के पास हैं .
इस समय इस्लामिक स्टेट , व् विश्व के सारे आतंकी संगठन परमाणु बम बनाने की फ़िराक मैं हैं . देर सबेर वह सफल भी हो जायेंगे .
इसलिए शोले के धमेंद्र की तरह जब तक आतंकी हमसे डरेंगे नहीं वह हम को डराते रहेंगे .
इसलिए हमें भी पाक वाले कश्मीर मैं हम पर हमले के बाद तीन छोटे परमाणु बम विस्फोट करने की क्षमता होना आवश्यक है .

जिया की अफगान नीतियों का खमियाजा भगत रहा पाकिस्तान आज भी सुधरने को तैयार नहीं है .पकिस्तान आग से खेल रहा है जिमें वह जलकर ख़ाक हो सकता है . पर इसराएल पर राकेट दागने वालों को अपनी हार व् पलेस्टाइन की होनी वाली तबाही का अंदाज है परन्तु वह फिर भी इजराइल पर राकेट दाग देते हैं .उसके बाद इजराइल की प्रतिक्रया मैं हज़ारों मर जाते हैं . इजराइल ने उनके सस्थ जीना सीख लिया है . हमें भी बेवकूफ पकिस्तान के उत्पातों के साथ अपनी जनता को सुरक्षित रख जीना सीखना होगा .
कुछ वर्ष पहले सुनते अहिं की अमरीका ने पकिस्तान को समाप्त करने का फैसला कर लिया था परन्तु भारत के असहयोग व् चीन के विरोध के चलते नहीं किया.
पाकिस्तानी सेना को चीन बढ़ावा दे रहा है और उसका सतीत्व भारत के विरोध पर है .जबकी सारी राजनितिक पार्टियां भारत से रिश्ते ठीक रखना चाहती है .
परन्तु दक्षिण चीन सागर व् पाकिस्तान से ग्वादर के चलते अब चीन बदल गया है .

भारत की स्थिति दुरूह है और परमाणु हमले को उसे अकेले ही झेलना होगा .

भारत को अत्यंत सचेत रहने की आवश्यकता है .

syed-salahuddin

As unrelenting tension escalates across Jammu and Kashmir, Hizbul Mujahideen chief Syed Salahudeen on Monday threatened to wage a nuclear war against India over the Kashmir issue. Asserting that a ‘fourth war’ is imminent with India, Salahudeen, in a statement, said:

Quoting the Hizbul chief in a series of tweet, ANI reported that Salahudeen said that Kashmiris are no longer willing to compromise and added that it does not matter whether Pakistan, the world or even the United Nation supports ‘it’, Kashmiris have pledged to fight till the last drop of their blood.

“Our base camp in liberated Azad Kashmir, and the Kashmiris from this side will announce the trampling of the bloody Line of Control. After that there will be no bloody line, no ceasefire line, no international rules and no consideration for the United Nations observers. Bleeding Kashmiris will come from that side, these Kashmiris will go from this side, and God willing a decision will take place on the bloody line,” said Salahudeen.

COMPLETE COVERAGE: Kashmir on edge

“If Pakistan provides (this) support, there is a great chance of a nuclear war between two powers (India and Pakistan). I can predict a fourth war with certainty because Kashmiris are no longer willing to compromise, come what may. Whether world or Pak supports or not; UN performs duty or not, Kashmiris have pledged to fight up to last drop of their blood,” Salahudeen said in a statement.

Filed in: Articles

One Response to “दब्बू भारत सचेत रहे : If Pak supports, there’ll be nuclear war with India over Kashmir, warns Hizbul chief Syed Salahudeen”