Very Inspiring Story of Kader Khan : कादर खान की प्रेरणास्पद जीवन कहानी
कादर खान के तीन भाइयों की एक के बाद एक मौत से सदमे मैं आई माँ ने पाकिस्तान छोड़ कर बम्बई आ गयीं . बेहद गरीबी की फाके भरी जिंदगी मैं भी मैं भी एक तलाकशुदा माँ ने बच्चे को छोटी नौकरी नहीं करने दी और पढने के लिए प्रेरित किया. कादर खान ने माँ की कुर्बानियों का उत्तर अपने अनदाज़ मैं दिया . झुग्गी झोंपड़ी मैं रह कर उन्होंने ने सिविल इंजीनियरिंग मैं पहले दिप्लोअमा व् फिर ए एम् आई ई की और सिविल इन्जीनीयर बन गए . वहां से फिल्मों के डायलाग के बादशाह बनने का सफ़र भी उतना ही चुनौतीपूर्ण था . इसी दौरान माँ को एक और श्र्द्धानाजली उन्होंर बच्चों को पढ़ा कर दी जो सब फिस्ट डिवीज़न से पास हुए .
इस प्रेरणास्पद विडियो को देखें
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/DBBa1lhIpPs” frameborder=”0″ allowfullscreen></iframe>