न भूतो न भविष्यते : ईशा अम्बानी की शानदार शादी : क्या फर्क पड़ता है ?
पिछले दिनों सारा इन्टरनेट अम्बानी परिवार की शादी की खबर से भरा हुआ था . पहले संगीत , मेहंदी , सगाई और अंत में शादी . मुकेश अम्बानी नए युग के उद्योगपति हें जिन्हें अपनी दौलत दिखाने से कोई परेशानी नहीं है . पिछ्ला युग कुछ और था . एक बार हेनरी फोर्ड से एक पत्रकार ने पूछा की वह क्यों तीन सितारों वाले होटल में ठहरते हें जब की उनका बेटा सदा पाँच सितारों वाले होटल में ठहरता है . विश्व मैं कार फैक्ट्री में हेनरी फोर्ड सरलता से उत्तर दिया कि ओह वह अमीर बाप का बेटा है ! पिछले युग में लोग अपने पैसे का प्रदर्शन नहीं करते थे . आज भी पुराने उद्योगपति जैसे विप्रो के अज़ीम प्रेमजी सदा जीवन बिताना पसंद करते हैं . उनकी संतान शायद यह ढंग न अपनाएँ . क्योंकी वह अमीरी के अभ्यस्त हो जाते हैं . परन्तु यह सुविधा की लत उनको कमजोर कर देती है . अकबर ने जब जहाँगीर को बिगड़ते देखा तो उसने उसकी परवरिश राजस्थान के रेगिस्तानों में करने का फैसला कर लिया . उसके इस फैसले ने जहाँगीर को बिगड़ने से बचा लिया . वाशिंगटन की जनरल होने के बाद भी कंधा देने की कहानी मशहूर है . गाँधी जी पैसे को समाज की अमानत मानते थे . उनकी सादगी तो देश की आवश्यकता थी .
फिर क्यों मुकेश ने इस सादगी परम्परा को तोड़ दिया . हो सकता हो वह सोचते हें की उन्होंने रिलायंस कंपनी उन्होंने हाल मैं ही बड़ी मेहनत से बनायी है और जनता उनकी लगन से परिचित है इस लिए उनको वैभव प्रदर्शन करने पर जनता रुष्ट नहीं होगी . हो सकता की अनंत अम्बानी मैं दादा की प्रतिभा हो और वह भारत को और ऊँचाइयों पर ले जाएँ परन्तु यदि हम इतिहास देखें तो संतान सदा मा बाप का नाम रोशन नहीं कर पाती . औरंगजेब , शिवाजी दोंनों की संतान उनके जैसे नहीं बन पाई . बहुत कम पढ़े लिखे गुजर मॉल मोदी की संतान शिक्षा के बावजूद परिवार के उद्योगों को नहीं बचा पाई . कभी सबसे बड़े उद्योगपति घनश्याम दस बिरला भी अपने जैसे बच्चे नहीं बना पाए . तो फिर स्वभावतः विनम्र मुकेश अम्बानी क्यों वैभव प्रदर्शन को अपना बैठे यह तो वही बता सकते हैं .
परन्तु यह भी सच है की इशा अम्बानी की शादी से उन्होंने विश्व में अम्बानी परिवार की वर्चस्वता को झंडा गाड़ दिया है वह अद्व्य्तीय है . वास्तव में यह शादी न भूतो न भविष्यते कहलाने की हक़दार है . उन्होंने सारे बॉलीवुड से खाना परोसवा कर एक ऐसा माप दंड बना दिया जो कोई शादी दुबारा नहीं कर पायेगी . बची खुची कसर उन्होंने हिलारी क्लिंटन व् जॉन केरी को और बेयोंस को नचवा कर पूरी दी . इसके पहले सबसे भव्य शादी का रिकॉर्ड लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी का था . विश्व की सबसे मंहगी व् चर्चित शादी चार्ल्स व् डायना की थी . उसके टूटने से विश्व मैं बहुत दुःख हुआ था . मुझ जैसे शादी को जन्म जन्म का बंधन मानने वाले लोग चाहते थे की इतनी भव्य शादी एक मिसाल बनती . अच्छा होता की चार्ल्स व् डायना महल अलग रह लेते . परन्तु इसलिए शादी की भव्यता उसकी कामयाबी का माप दंड नहीं है .
परन्तु एक आम भारतीय होने के फलस्वरूप मैं तो अम्बानी परिवार की शादी से खुश हुआ क्योंकि यह सिर्फ एक फिल्म की भांति बहुत मनोरंजक थी और बदले भारत की तस्वीर विश्व को दखाने मैं सार्थक हुयी . हम सब तो इशा को सुखी जीवन की कामना कर सकते हैं . भारत को अनेकों अम्बानी , टाटा , नारायण मूर्तियों की जरूरत है जो भारत को विश्व में आगे ले जा सकें . पूँजीपतियों से जलन वश नफरत उचित नहीं है. हमें उनके सफल होने की कामना करनी चाहिए .
https://www.youtube.com/watch?v=8OYubH8jkPo
- #5 Chelsea Clinton & Marc Mezvinsky – $5 million. …
- #4 Wayne Rooney & Coleen McLoughlin – $8 million. …
- #3 Prince William & Kate Middleton – $34 million. …
- #2 Vanisha Mittal & Amit Bhatia – $66 million. …
- #1 Prince Charles & Diana – $110 million.
Amitabh and Aamir serve food at Isha Ambani wedding. Watch unseen video
Aamir Khan and Amitabh Bachchan were seen serving dhoklas at Ambani wedding.
Isha Ambani and Anand Piramal are all set to celebrate their wedding with a grand reception in Mumbai this evening.
The couple tied the knot at Antilia in Mumbai on December 12, which was attended by a stream of stars including Aamir Khan and Amitabh Bachchan.
Ever since their wedding celebrations kicked off, photos and videos from the couple’s wedding have been making rounds on the internet. And now a new video from inside the venue was just released and it shows Amitabh Bachchan and Aamir Khan serving food at Isha’s wedding.
The video shows both the actors serving traditional Gujarati food including dhoklas to the guests, making the event even bigger. We so want to be a part of this wedding now.
Both Big B and Aamir Khan are very close to Isha and her family, and according to the Gujarati rituals, family members serve guests as a mark of humility and respect.
Apart from serving food, Big B also played another key role in the wedding. He was also the master of the kanyadaan ceremony, where he recited the meaning of the ritual for the family and the guests.
One Response to “न भूतो न भविष्यते : ईशा अम्बानी की शानदार शादी : क्या फर्क पड़ता है ?”