सरकारी बाबुओं का एक और प्रहार : ISRO के वैज्ञानिकों का वेतन में ८ से दस हज़ार रूपये की कमी की गयी : चंद्रयान के सफल प्रक्षेपण का इनाम
जब सारा देश चंद्रयान की सफलता की कामना कर रहा है और इसरो कि तारीफ कर रहा है वहां सेना व् वैज्ञानिकों से जलने व् सदा से सताने वाला वित्त विभाग उनके वेतन मैं कटौती कर रहा है .बाबुओं की सरकारी तंत्र पर हावी हो कर देश को बर्बाद करने के कितने और उदाहरण चाहिए ?क्यों देश को इन दम्भी बाबुओं से मुक्त कर नहीं सकते. इसरो के वैज्ञानिकों को बहुत सालों से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से दो अतिरिक्त इन्क्रीमेंट मिलते थे जो अपने अलावा सबसे जलने वाले अब बाबु हटा रहे हैं . वैज्ञानिकों के पास चपरासियों की फौज नहीं होती है . वह वेतन पर ही जिन्दाराहते हैं .दो अतिरिक्त इन्क्रीमेंट देश की सर्वोच्च वैज्ञानिक संस्था के लिए क्या महत्व रखते हैं. पर बाबु तो सबको अपनी ताकत दिखाए बिना नहीं मानते.सेना को OROP पर एक दम रुला दिया .भला हो प्रधानमंत्री का जिन्होंने उन पर थोड़ी सी नकेल तो कसी और र्सेना को मिले वाला वेतन मान दिलवा दिया फिर हम पूछते हैं की हमारी प्रतिभाएं पलायन क्यों कर जातीं हैं ?
PM must stop it like he intervenned in OROP to stop Babus vindictiveness .ISRO is going to be the flag bearer of national pride . It is giving us membership of this exclusive club of super powers . We cannot let petty jealous Babus destroy India’s premier organisation .
नीचे दिया विडियो लिंक पर क्लीक कर देखें
3 Responses to “सरकारी बाबुओं का एक और प्रहार : ISRO के वैज्ञानिकों का वेतन में ८ से दस हज़ार रूपये की कटौती की गयी”