Timeline of 17000+ Years of Unbroken Indian Civilization | Nilesh Nilkanth Oak
श्री निलेश ओक प्रसिद्द इतिहासकार स्वर्गीय पी एन ओक के सुपुत्र हें जो पिता कि विरासत को बहुत आगे बढ़ा रहे हें . उनका यह विडियो लेक्चर जो शायद अमरीका का है एक अत्यंत ज्ञान वर्धक विडियो है जो अपनी तरह का सर्व श्रेष्ठ विडियो कहा जा सकता है .
भारतीय इतिहास अंग्रेजों के अशोक कि लाट कि ब्राह्मी लिपि पढ़े जाने व हडप्पा व मोहन जोदारो कि खुदाई से लिखा आया है . कुछ बाकी बातें मैक्स मुलर की संस्कृत पुस्तकों के अनुवाद से आया है . हडप्पा की कुछ लाशों पर कटे व चोट के निशाओं से आर्यों के बहार से आये आक्रमण कारियों की परिभाषा रची गयी थी . पिछले पचास वर्षों मैं कालीबंगन , लोथल व अनेकों सिन्धु घटी की सम कालीन शहर मिल चुके हें . सरस्वती नदी , सिनौली मैं रथ , समुद्र मैं द्वारका व कंप्यूटर से आकाशीय तारा समूह की रचना संभव हो चुकी है. इसके अलावा अमरीका व आई आई टी कानपूर ने मिल कर भूगर्भीय खुदाई की है . Caribbean से तुर्की व भारत की मौसम की कुछ हज़ार वर्षों की जानकारी मिल चुकी है .
निलेश ओक का यह लेक्चर उन समस्त सबूतों का बेहद वैज्ञानिक विश्लेषण कर इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि भारतीय सभ्यता कम से कम १७००० वर्षों से निरंतर चली आ रही है .लेक्चर लंबा अवश्य है पर शोधक इससे बहुत ज्ञान वर्धन कर पायेंगे .