एप्पल कंपनी ने एक नया फ़ोन इ ५ निकाला जिसके तीन दिन मैं नब्बे लाख फ़ोन बिक गए .एप्पल कंपनी के शेयर के दाम बढ़ गए .संसार मैं एप्पल की फिर धूम मच गयी . नोकिया , सोनी ,सम्संग सब दांग हैं .लड़ाई आज भी सिर्फ दूसरी जगह की है.
मैं स्टीव जॉब की मृत्यु के बाद एप्पल की श्रद्धांजलि भी लिख रहा था पर उसके बूढ़े अध्यक्ष टीम ने दिखा दिया की उनकी बूढी हड्डियों मैं इतना तो दम है की एप्पल को जल्दी नहीं मरने देंगे. परन्तु विशेषग्य जान रहे हैं की एप्पल की आत्मा नष्ट हो जाने के बाद केवल उसका शरीर जिन्दा बचा है. टीम उस शरीर को वेंटिलेटर पर बचाए हुए हैं . स्टीव की मृत्यु के बाद एप्पल ने कोई जादू नहीं किया बल्कि उसी प्रोडक्ट को झाड पोंछ कर , छोटा कर , सस्ता कर , चमका कर कुछ दिन तक मृत्यु को पीछे धकेल रहे हैं . एप्पल तो जादूई कंपनी थी , अब जादू नहीं बचा सिर्फ कम्पनी बच गयी है जैसे बिना आत्मा के शरीर.जब तक जीवन है नए सेल बनते रहते हैं . यही जीवन है. नयी तकनीक के बिना कोई कब तक महंगा एप्पल फ़ोन खरीदेगा . जवान सम्संग अब तकनीक मैं एप्पल को कडा मुकाबला दे रहा है.
एप्पल माइक्रोसॉफ्ट का नया अवतार बन गया है . विंडोज के बाद म्क्रोसोफ्त ने कुछ नया जादूई प्रोडक्ट नहीं बनाया . उसका एक्स बॉक्स गेम कंसोल तीसरे नंबर पर है. लैपटॉप नहीं चला . विंडो ८ सब को रुला रहा है. तब भी विंडो वाले उसको मरने नहीं दे रहे नहीं तो गूगल उनकी आँख का सुरमा चुरा कर भाग गया है. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर सिर्फ पैंतीस प्र र्तिशत लोग ही उपयोग में लाते हैं .यही हाल एप्पल का होने वाला है यदि उसने कोई नए अविष्कारकों को नहीं ढूंढ़ा .
संसार मैं ऊपर रहने का एक ही नियम है . अपनी जगह पर खड़े रहने के लिए सदा भागते रहो . यदि एप्पल ने समय रहते कुछ नहीं जादू दिखाया तो उसका भी माइक्रोसॉफ्ट वाला हाल होगा .
मेरा भारत महान इस सब मैं कहाँ है .
क्या हम साइबर कूली मैं ही खुश हैं ?
अब तो वहाँ भी फिलिपींस के नए कूली आ गए . इनफ़ोसिस , विप्रो व् एह सी एल पीछे होती जा रहीं हैं . विदेशी कम्पनियां आगी आ रही हैं . नारायण मूर्ती की बूढी काया पर फिर इनफ़ोसिस रचे मैं जितना चाहती है .
अच्छा होता यदि भारतीय कम्पनियां विदेशियों से कुछ सीखती.
http://ca.finance.yahoo.com/news/apple-sells-9-million-iphones-3-days-160606244–finance.html
Sales of new iPhones top forecastमें
Apple sells 9 million new iPhones in three days
“It’s a great number,” said BGC Partners analyst Colin Gillis of the sales figures. “We have been saying they will be selling every 5S they can make and it looks like that is the case.”
When it released its last iPhone, the iPhone 5, last September, Apple sold about five million units in the initial three days after the launch. This launch exceeds that and is Apple’s most successful smartphone launch to date.
Apple did not separate out the sales figures for the two models that when on sale Friday. The 5S is the pricier of the two, retailing for $719 to $919 Cdn without a contract in Canada depending on whether it’s the 16 GB, 31 GB or 64 GB version. With a two-year wireless plan, it sells for around $230 to $440.
The 5S model features Apple’s new biometric technology Touch ID, which allows users to unlock their phones by scanning their fingerprint.
The cheaper 5C sells for $599 Cdn for the 16 GB version or $719 for the 31 GB model. With a wireless plan, customers will pay around $130 or $230.
Both models function on Apple’s revamped operating system iOS 7.
It’s the first time that Apple has released two smartphone models at the same time.
The company sold a total of 125 million iPhones last fiscal year. Its sales for that year were $156.5 billion US and revenue was $41.66 billion.
This year, Apple said in a regulatory filing, it expects total revenue for the fourth fiscal quarter to be near the high end of the previously estimated range of $34 billion to $37 billion. Analysts’ average forecast is $36.10 billion, according to the Reuters news agency.