खबरदार : महंगाई, कम बारिश, वादा कारोबार व् बदमाश कर्मचारियों की मिली भगत सरकार को ले डूबेगी
सब को पता है की इस साल कम बारिश की उम्मीद है . फसल मैं करीब दस मिलियन टन की कमी हो सकती है . खाद्यान्यों के दाम बढ़ने की प्रबल संभावना है .सरकार यदी समय से पहले ऍफ़ सी आयी के गोदामों का अनाज निकाल कर मंडियों मैं भेज दे तो महंगाई रुक सकती है .
दूसरी और सटोरियों व् वादा कारोबारियों का तो यह स्वर्णिम अव…सर है . वह वादे मैं महंगे दाम कर देंगे और फिर फसल को बैंकों के कर्जे से घेर लेंगे . मंत्री वही पुरानी आदतों वाले होते हैं . बाबू जमाखोरी उन्हें राज्यों की जिम्मेवारी बता कर जनता को धोखा दिलवाएगा . इसी तरह २००६ मैं ऍफ़ सी आयी से खरीद दारी एक महीने देर से कर सेठों को अरबों का फायदा पहुंचाया था और जनता आज तक पिस रही है .मोदी सरकार को तुरंत पुराने खादूंस बाबुओं को विभागों से निकाल बैंक का क़र्ज़ पुनः रोकना चाहिए . ऍफ़ सी आयी के गोदामों का माल मंदी मैं लाने के लिए एक महिना चाहिए इस लिए तुरंत कार्यवाही आवश्यक है . मंत्री राज्यों की जिम्मेवारी की बात कर जनता को धोखा न दें . महंगाई केंद्र की नीतियों से बढ़ती है राज्य सरकारों से नहीं . यदि समय पर कार्यवाही नहीं की तो जनता इस सरकार को भी उखाड़ देगी . दो महीने बाद गयियेगा अब पछताए क्या होता जब चिड़िया व्हुग गयी खेत ! .
दूसरी और सटोरियों व् वादा कारोबारियों का तो यह स्वर्णिम अव…सर है . वह वादे मैं महंगे दाम कर देंगे और फिर फसल को बैंकों के कर्जे से घेर लेंगे . मंत्री वही पुरानी आदतों वाले होते हैं . बाबू जमाखोरी उन्हें राज्यों की जिम्मेवारी बता कर जनता को धोखा दिलवाएगा . इसी तरह २००६ मैं ऍफ़ सी आयी से खरीद दारी एक महीने देर से कर सेठों को अरबों का फायदा पहुंचाया था और जनता आज तक पिस रही है .मोदी सरकार को तुरंत पुराने खादूंस बाबुओं को विभागों से निकाल बैंक का क़र्ज़ पुनः रोकना चाहिए . ऍफ़ सी आयी के गोदामों का माल मंदी मैं लाने के लिए एक महिना चाहिए इस लिए तुरंत कार्यवाही आवश्यक है . मंत्री राज्यों की जिम्मेवारी की बात कर जनता को धोखा न दें . महंगाई केंद्र की नीतियों से बढ़ती है राज्य सरकारों से नहीं . यदि समय पर कार्यवाही नहीं की तो जनता इस सरकार को भी उखाड़ देगी . दो महीने बाद गयियेगा अब पछताए क्या होता जब चिड़िया व्हुग गयी खेत ! .