Is Om Sound of Sun : क्या ॐ सूर्य की ध्वनि है ?

एक नयी खोज है की सूर्य की कुछ ध्वनियाँ होती हैं . परन्तु वह मनुष्य के कानों की सुनने की शक्ति के बहार होती हैं . मनुष्य बीस से बीस हज़ार हेर्त्ज़ की ध्वनि सुन सकता है . परन्तु हाथियों के ध्वनि इसके बहार होती है . इसी तरह कुत्ते की विशेष सीटियाँ सिर्फ कुत्ते ही सुन सकते हैं मनुष्य नहीं . इसी तरह सूर्य से कुछ ध्वनियाँ निकलती हैं जिन्हें नासा ने विशेष उपकरणों से मनुष्य के सुनने लायक बनाया . इससे यह पता चला की ॐ की ध्वनि सूर्य की ध्वनि सामान ही होती है .

परन्तु यह जानकारी सिर्फ इस विडियो की है और इसकी प्रामाणिकता हमें नहीं पता . अगर कोई इस विषय को जनता हो तो वह इस पर टिपण्णी करे .

इस विडियो को देखो

Filed in: Audio/Video, संस्कृति

No comments yet.

Leave a Reply