आई आई टी कानपूर के शोधकर्ता डा प्रियदर्शी की यह फिल्म अत्यंत वैज्ञानिक आधार पर सिद्ध करती है की संभवतः भारत ही विश्व संस्कृति की जननी है . आर्यन हमले का सिद्धांत जो एक बार गलती से प्रतिपादित हो गया उसे छोड़ने मैं पश्चिम को बहुत कठिनाई हो रही है . इसके साथ मनुष्य की उत्पत्ति अफ्रीका मैं हुयी इस पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया है .
फिल्म मैं डा प्रियदर्शी का तर्क सुनें